Posts

Showing posts from December, 2019

हिंदू थे इसलिए दानिश कनेरिया के साथ बुरा बर्ताव हुआ : शोएब अख़्तर

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख़्तर ने एक बयान में कहा है कि उनके कुछ साथी खिलाड़ी टीम के ही एक अन्य खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ इसलिए पक्षपातपूर्ण व्यवहार करते थे क्योंकि वो हिंदू थे. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह शोएब अख़्तर ने आरोप लगाया है कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ खाना भी खाने से परहेज़ करते थे. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह शोएब का कहना है कि ये सब इसलिए होता था क्योंकि दानिश एक हिंदू थे. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शोएब अख़्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर 'गेम ऑन है' कार्यक्र म में यह बात कही. ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह जब बीबीसी ने पूर्व पाकिस्तानी लेग-स्पिन र दानिश कनेरिया से इस बाबत संपर्क किया तो उन्होंने इस बात की सीधे-सीधे पुष्टि तो नहीं की, और न ही शोएब अख़्तर के दावों को ख़ारिज किया. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह कनेरिया ने कुछ संभलकर कहा कि वो शोएब अख़्तर की इस बात का सम्मान करते हैं कि व

新西兰火山爆发:旅游胜地白岛5人死亡,多人下落不明

新西兰(纽西 兰)北岛东岸附近的白岛(White Island)活火山周 一突然喷发。警方称已导致5人死亡,多人下落不明。 就在火山爆发前 不久,人们还看到一些游客在火山口边缘行走。 警方表示,已有23人获救,但死亡人数“可能”上升 。由于目前情况太危险,无法立刻进行救援行动。 白岛也被称为“Whak aari”,是新西兰最活跃的火山岛之一。 尽管如此,这个私人岛屿仍是一个旅游胜 地,有大量旅行团和观光航班造访。 发生了什么? 游客迈克尔·沙德(Michael Schade )在上午游览结束后乘船离开了该岛 ,他拍摄到火山喷发时喷出的浓厚的火山灰和烟雾。 他对BBC说,他在火山喷发前30分钟到达火山口。 “当时仍是安全的,但他们正试图限制 (参观火山的游客)团的规模。” 在描述 火山喷发时,他称:“我们刚上船……就有人指着(火山) ,我们看到了。我被吓到了。” “船掉头了,我们载了一些在码头上等候的人。” 巴西人亚历山德 罗·考夫曼(Allessandro Kauffmann)是另一名目击者, 他侥幸逃过了火山喷发。 “今天有两个旅游团去了这座火山。我们是其中的第一个。我们在火山爆发前五分钟 离开了。”他用葡萄牙语在Instagram上写道。 “另一个团紧随我们其后, 不幸的是他们未能及时离开,一些人被严重烧伤。” 来自火山的直播画面显 示,在图像变暗之前,一群游客进入了火山口。 新西兰总理阿德恩(Jacinda Ardern)表示,当时在岛屿附近有“ 一些”来自新西兰和海外的游客。 “我知道对于有亲人当时在岛上的人来说,现在非常担忧和焦虑。我可以向他们保证,警方正在尽其所能,”她说。 新西兰警 方官员约翰·提姆斯(John Tims)称,“现阶段 ,警方和救援机构前往该岛太危险了”。他称,岛屿已“被灰尘和火山物质覆盖”。 警方最初表示,岛屿附近当时有100人,后来将人数下调至50人。 12月3日,地质灾害监测网站GeoNet警 告称,“该火山可能进入一个爆发活 动相比正常情况下更频繁的时期。”但其补充称,“目前的活动水平不会对游客构成直接威胁”。 奥克兰大学副教授简·林赛(Jan Lindsay)说,警戒级别最近从一级提高到二级。她说:“不稳定的级别提高了,每个人都意识到了。” “它

सारकेगुडा फ़र्ज़ी मुठभेड़: मरने वालों में जवानों के साथ खेलने वाले बच्चे भी थे

छत्तीसगढ़ के बीजा पुर ज़िले के सारकेगुडा में जून 2012 में सुरक्षाबलों के कथित नक्सल एनकाउंटर में 17 लोगों की मौत हुई थी जिनमें नाबालिग़ भी शामिल थे. इस मामले की जांच के लिए बनी जस्टिस वी.के. अग्रवाल कमिटी ने राज्य सरकार को बीते महीने रिपोर्ट सौंप दी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि है कि मारे गए सभी लोग स्थानीय आदिवासी थे और उनकी ओर से कोई गोली नहीं चलाई गई थी और न ही उनके नक्सली होने के सुबूत हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लोगों को बहुत क़रीब से 'दहशत में' गोली मारी गई जबकि सुरक्षाबल के जवान आपस की क्रॉस फ़ायरिंग में घायल हुए. इस घटना के तुरंत बाद 20 12 में बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने सारकेगुडा का दौरा किया था. ये पुल एक अघोषित सीमा है. पुल से पहले एक पुलिस थाना और अर्धसैनिक बलों का एक कैम्प है. कहा जाता रहा कि भारत सरकार का अधिकार क्षेत्र उस पुल की सीमा पर ख़त्म हो जाता है और पुल के उस पार माओवादियों की सामानांतर सरकार यानी जनताना सरकार का इलाक़ा है. कोई पुलिसवाला इस पुल को अकेले पार करने का जोखिम नहीं उठा सकता था. बाहर से आए लोगों के लिए वहाँ जाने का तो सवाल ही